Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईंट का टुकड़ा फेंकने के विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

murder

murder

वाराणसी। वैवाहिक समारोह में द्वारपूजा के समय ईंट का टुकड़ा फेंके जाने के विवाद में मछली विक्रेता युवक की चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना की जानकारी सोमवार भोर में मृतक के परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। शिवपुर पुलिस ने मौके पर पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवपुर कादीपुर गांव में रविवार रात राजेश पटेल की पुत्री की शादी थी। वैवाहिक समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए। बारात राजेश के दरवाजे पर पहुंची और द्वार पूजा की रस्म शुरू हुई । इस दौरान बाराती युवक डीजे की धुन पर जमकर नृत्य कर रहे थे। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने युवकों पर ईंट का टुकड़ा फेंक दिया।

टुकड़े से बारात में शामिल क्षेत्रीय युवक किशन गुप्ता को चोट लग गई। घायल किशन और उसके साथियों ने सड़क पर खड़े संदीप सोनकर (22) को पकड़ लिया। किशन को शक था कि ईंट का टुकड़ा संदीप ने ही फेंका है। दोनों के बीच इसको लेकर कहासुनी हुई तो मारपीट शुरू हो गई। यह देख मौके पर मौजूद घरातियों और बरातियों ने बीचबचाव कर दोनों को शांत कराया।

इसके बाद रात में लगभग दो बजे संदीप ने अपने साथियों आकाश गुप्ता, सूर्यप्रकाश कनौजिया, संदीप गुप्ता को बुलाया और उनको लेकर किशन गुप्ता के घर पहु्ंचकर गाली देने लगा। इससे नाराज किशन घर से बाहर आया और चाकू से संदीप पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला। यह देख संदीप के साथ आये युवकों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। मृत संदीप के भाई ने किशन गुप्ता के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी तो पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई।

Exit mobile version