Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की धारदार हथियार से हत्या

murder

Murder

लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या (Murder) कर हत्यारोपी फरार हो गये। मृतक के परिवार की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र स्थित इमामबाड़ा आगा वाकर मंडी के पास रहने वाले अकबर मिर्जा के पुत्र शाहिद मिर्जा की लाश बीतीरात को फूलमंडी के पास पड़ी मिली थी। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके बेटे की हत्या (Murder) क्षेत्र में ही रहने वाले बकरीदी और चंदू ने साथियों के साथ मिलकर की है। क्योंकि बीते दिनों इन लोगों ने बेटे को जबरन शराब पिला दिया था, जिसका उसने विरोध किया था। इसी बात से इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दो नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए पुलिस टीम को लगाया है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

Exit mobile version