इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ( Shivpal yadav) अग्निवीर स्कीम को लेकर देश-प्रदेश में चल रहे बवाल को लेकर कहा कि सरकार की स्कीम से युवाओं का जीवन कट नही सकता यह स्कीम युवाओं के साथ खिलवाड़ है, चार साल की नौकरी के बाद नौकरी छूट जाना युवाओँ के साथ खिलवाड़ है, उन्होंने कहा इस कानून पर पुनर्विचार करे सरकार इस कानून को वापिस ले सरकार।
जनपद में अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में पहुँचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ( Shivpal yadav) ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए इस योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया शिवपाल सिंह ने कहां कि चार साल की नौकरी देना फिर उसे नौकरी से निकाल देना यह खिलवाड़ नही तो और क्या है ऐसा कानून नही बनना चाहिए
मायावती की सरकार को नसीहत, अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना पर पुनर्विचार करे
उन्होंने कहा कि केवल चार साल की नौकरी से युवाओ का जीवन नही कट सकता नौकरी तो युवाओ को जीवनभर मिलना चाहिए
देश और प्रदेश में युवाओ के विरोध को लेकर बोले शिवपाल उन्होंने कहा कि सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापिस लेकर युवाओ की राय से फिर से कानून बनना चाहिए उन्हें मौका मिला इस मुद्दे पर सरकार से बात करने का तो वह युवाओ के पक्ष में सरकार को सुझाव देंगे।