Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल से लखनऊ लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, विभाग में मचा हड़कंप

corona positive

corona positive

लखनऊ। केरल से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला है। इससे विभाग में खलबली मची है। नए वैरिएंट को लेकर विभाग सर्तक है। अफसरों ने पॉजिटिव आए मरीज के परिवारीजन व उसके संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए हैं। वहीं पॉजिटिव आए युवक का नमूना जीनोम के लिए भेजा गया है।

निगोहा के रहने वाला युवक बीते साल दिसंबर माह केरल के त्रिवेंद्रम दर्शन करने गए थे। बीती 29 दिसंबर को वह वापस लौटा था। सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत हुई। नजदीकी डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी। युवक ने पीजीआई में कोरोना (Corona) की जांच कराई। जांच में वह पॉजिटिव आया है।

मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई। अफसरों ने टीम भेजकर दूसरे परिजनों का नमूना लेकर जांच को भेजा है। सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया मरीज होम आईसोलेशन में है। डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए है। उसे दवा किट मुहैया कराई गई है। बताया नए वैरिएंट को लेकर जीनोम को नमूना भेजा गया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या पांच है।

अर्जुन अवॉर्ड विजेता DSP की गोली मारकर हत्या, इस हाल में मिली लाश

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है केरल से लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव आने बाद हाई अलर्ट यूनिट को किया गया है। टीम जरिए मरीज की निगरानी कराई जा रही है। मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच हो रही है। निगोहां प्रवेद्वम कब लौट 29 को वापसी आए थे। इन्हीं की पीजीआई में जांच कराई गई थी।

Exit mobile version