Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या

Constable

Constable shot during a fight

एटा। जलेसर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को दिनदहाड़े एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (shot) कर दी गई। घटना से गुस्साए घरवालों व ग्रामीणों ने शव मौके पर ही रखकर हमलावरों की गिरफ्तारी करने की मांग शुरु कर दी। परिजन, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग उठाई। इस दौरान आक्रोशित भीड़ शव ले जा रहे वाहन को पलट दिया। घंटों शव मौके से नहीं उठने दिया।

जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी जुगराज सिंह उर्फ जुग्गा कश्यप का 20 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार कश्यप मंगलवार को अपने खेत में पानी लगा रहा था। प्रदीप के बड़े भाई प्रमोद कुमार कश्यप ने बताया कि कुछ देर बाद उसके ताऊ का लड़का खेतों पर गया, उसने गांव के लोगों को प्रदीप की गोली मारकर (Shot) हत्या कर शव खींचकर ले जाते हुए देखा तो उसने चीख-पुकार मचाई दी। हमलावर शव मौके पर छोड़कर भाग गए। आरोप है कि हमलावर हत्या करने के बाद शव गायब करने की फिराक में थे।

घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एवं जवान एकत्रित हो गए। शव को घटनास्थल पर रखकर जमकर हंगामा किया। भाई के अनुसार गोली सीने में लगी है। पीड़ित परिवार ने मांग की कि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, डीआईजी, जिलाधिकारी व एसएसपी और नेता मौके पर आए तब लाश यहां से उठने दी जाएगी। लाश लेकर वाहन चला तो उत्तेजित लोगों ने उसको पलट दिया।

मौके पर एसडीएम जलेसर अलंकार सिंह अग्निहोत्री, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी जलेसर नासिर खान कई थानों को पुलिस फोर्स फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंची। लोगों को काफी समझाया-बुझाया तब कही जाकर घंटों बाद शव को उठने दिया गया।

घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि गांव में एक भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सोमवार को प्रदीप भागवत कथा के भंडारे के लिए लकड़ी फाड़ रहा था। इसी दौरान गांव के सुरेन्द्र का का लड़का आया और उसने एक बच्चे में बाइक से टक्कर मार दी। प्रदीप ने उस बच्चे को उठा लिया। इसी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

इस घटना की तहरीर सुरेन्द्र की तरफ से पुलिस को दी गई। उसके बाद मंगलवार को प्रदीप की हत्या कर दी गई। इलाका पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version