Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की सिर में गोली मारकर हत्या

shot

shot

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित मलुआं गांव के जंगल में शुक्रवार को बदमाशों ने स्कूटी सवार युवक की गोली (Shot) मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बलिया जनपद निवासी शनिलेश सिंह (40) शुक्रवार को पटेहरा स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक शाखा के खराब एटीएम को बनाने के लिए स्कूटी से जा रहा था। मलुआ गांव के पास नहर पर वह पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उसे रोककर हेलमेट उतरवाया और फिर सिर में गोली मार दी।

गोली मारने के बाद बदमाश उसे हेलमेट पहना दिए। मोबाइल भी कान के पास रखकर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया। पटेहरा चौकी से महज तीन किलोमीटर दूरी पर वारदात होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद बदमाश आराम से निकल गए।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी मड़िहान अजय राय, थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सीओ ने बताया कि तलाशी के दौरान मृतक की जेब में रुपया-पैसा सब कुछ सुरक्षित मिला है। इसलिए यह लूट की घटना नहीं लगती। किसी से दुश्मनी होने की बात परिवार के आने पर ही पता लग सकेगी।पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

Exit mobile version