Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की गोली मारकर हत्या

Murder

Murder

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के ताला हदसारा गांव में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर से पैदल टहलने के लिए निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

करछना के ताला हदसारा गांव निवासी श्याम सुन्दर आदिवासी 22 वर्ष पुत्र भाई लाल आदिवासी दो बहनों में अकेला भाई था। वह प्राइवेट काम करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार देर शाम वह अपने घर से पैदल टहलने के लिए निकला। घर से कुछ दूरी अज्ञात अपराधी पहुंचे और गोली मारकर भाग निकले।

गोली लगते ही वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अबतक परिवार के लोग कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version