देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM dhami) ने सोमवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को 20 सूत्रीय ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (dhami) ने कहा कि युवा शक्ति के रूप में जो बौद्धिक संपदा आज राष्ट्र के पास है इसी के आधार पर 21वीं सदी के नए भारत का निर्माण सुनिश्चित हो रहा है।
मिलेगा लोगों को रोजगार ,सुगम होगी यातायात ,दिखेगी काशी की झलक
राष्ट्र एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य भी युवाओं का है। युवाशक्ति इस दिशा में भी सोचें कि कैसे अंतिम छोर पर खड़े एक व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊंचा उठाया जाए, कैसे सामाजिक परिवेश को बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने कहा की आज लोगों की उम्मीद देश के युवाओं से है। अपना हर पल हर क्षण अपने सपनों को समर्पित करें एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें। उत्साह एवं उमंग हमेशा जीवन को उर्जा देने का कार्य करते हैं।