Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक की रेतकर हत्या, भाई गिरफ्तार

Murder

Murder

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र की चूना भट्टी नन्दनगरी कॉलोनी में रविवार को 42 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी गई। उसका शव कमरे के भीतर चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं इस मामले में सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चुना भट्टी नंद ग्राम निवासी कृष्ण कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले राकेश की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। उसका शव चारपाई पर पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इससे पहले मृतक के भाई मुकेश कश्यप ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि भाई राकेश का उसके पड़ोस में ही किराये पर रह रहे सगे भाई नितिन और विक्की से झगड़ा था। आरोपित भाइयों ने ही राकेश की हत्या की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि राकेश शराब पीने का आदी था। नशे में होने पर आये दिन वो उनके साथ गाली-गलौच करता था।

आठ अप्रैल की रात को उसने गाली-गलौच की। हम दोनों ने मिलकर रात्रि में राकेश की चाकू से गला काटकर हत्या (Murder) कर दी। जिस चाकू से हत्या की थी, उसे रेलवे लाइन के किनारे छिपा दिया था। आज हम लोग भागने की फिराक में। थे तभी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया है।

Exit mobile version