बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के वाहिद चक गांव में बीते दिनों हुए युवक लाल देव की हत्या (Murder) का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया है। अवैध सम्बंधों को लेकर युवक की हत्या हुई थी, जिसमे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी (Arrested) हुई है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के वाहिद चकगांव में रहने वाले लालदेव की गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस की कई टीमें लगी थी। गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने अखिलेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि उसका एक महिला से अवैध सम्बंध चल रहा था, जिसके बारे में लालदेव को जानकारी थी। इसी वजह से वह मुझे बार-बार ताना मारा करता था।
जिससे आजिज होकर उसने एक योजना के तहत लाल देव की हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।