कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के बरीपुर गांव के जंगल में शनिवार दोपहर को चरवाहों ने पेड़ से एक युवक का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी समीर अली के रूप में की है। शव की दशा को देखकर ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाये जाने की आशंका जताई है।
छत्तीसगढ़ प्रांत के निजमी चौक पंडकी पारा फरीद नगर भिलाल जनपद दुर्ग के रहने वाले समीर अली (40) का शव सैनी कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर गांव के जंगल में मिला।
चरवाहों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी के दौरान उसकी पहचान हुई है। शव की हालत देख ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की आशंका पुलिस से जताई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की पूरी गहनता से जांच की है। कहा कि फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि समीर अली छत्तीसगढ़ प्रांत से कौशाम्बी कैसे और किसके यहां आया था।
गांव के आसपास के लोगों ने युवक की तस्वीर देखा उसके जान पहचान वालों को तलाश की कोशिश तेज कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।