Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम-विवाह के विरोध में युवक के पिता को मारी गोली

Constable

Constable shot during a fight

मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर शकरपुर गांव में प्रेम-विवाह के विरोध में युवक के पिता को गोली (Shot) मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किठौर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर शकरपुर निवासी रकम सिंह के बेटे ने पड़ोसी गांव की एक युवती से तीन माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को खेत में काम कर रहे लड़के के पिता रकम सिंह को गोली(Shot)  मार दी।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल रकम सिंह को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायल के परिजनों ने तीन लोगों को नामजद करते हुए किठौर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version