गोंडा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कभी कोई स्टंटबाजी करता दिखाई देता है तो कभी कोई सार्वजनिक जगहों पर अजीबोगरीब हरकतें करता नजर आता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है। जहां दो युवकों को थाने के अंदर रील (Reel) बनाना भारी पड़ गया।
दरअसल, गोंडा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दो युवक थाने के सामने खड़े होकर रील बना रहे हैं। एक युवक मोबाइल पकड़े हुए है जबकि दूसरा पीछे से चलता हुआ आ रहा है। बैकग्राउंड में संजय दत्त की ‘खलनायक’ फिल्म का सॉन्ग- ‘मैं भी शराफत से जीता मगर मुझको शरीफों से लगता था डर…’ चल रहा है।
‘रील के चक्कर में निकल गई हेकड़ी’
युवकों ने इस रील को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया, जहां से ये वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस ने थाने में रील बनाने के आरोप में दोनों को पकड़ (Arrested) लिया। गोंडा पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- तू भी शराफत से जी रहा था, रील के चक्कर में निकल गई है हेकड़ी। थाने के अंदर रील बनाना बड़ा भारी, थाना वजीरगंज पुलिस ने थाने के अंदर रील बनाने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार (Arrested)।
गणेश उत्सव पर VIVO का बंपर ऑफर, 5G फोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
फोटोज में दो युवकों को वजीरगंज थाने में दिखाया गया है। ये वही थाना है जिसके सामने खड़े होकर युवकों ने रील बनाई थी। गिरफ्तार (Arrested) युवकों का रामगोपाल और अमरनाथ बताया जा रहा है। दोनों ही वजीरगंज के रहने वाले हैं।