मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव भीतखेड़ा निवासी व भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र प्रभारी अमित कुमार (26 वर्ष) ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। गुरुवार को अमित का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला और मुंह से झाग निकल रहे थे।
अतिम के परिजनों का कहना हैं कि उसकी पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, जिस कारण वह कई दिनों परेशान चल रहे था, थाना पुलिस और परिवार का मानना है कि अमित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की हैं।
मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के भीतखेड़ा निवासी अमित कुमार की शादी ढाई वर्ष पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर के पहाड़ गंज की निवासी कंचन के साथ हुई थी। उनका 10 माह का बेटा श्रीयांश है। पिता वीर पाल सिंह का आरोप है अमित से उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा करती रहती थी। रक्षा बंधन पर नाराज होकर वह मायके चली गई। अमित कई बार उसे बुलाने भी गया, लेकिन वह नहीं आई। भैयादूज पर अमित उसे लेने गया था लेकिन उसने आने से इंकार कर दिया और वह नहीं आईं।
आरोप है कि अमित मंगलवार को ससुराल से घर लौटा तो वह गुमसुम था। बुधवार दोपहर घर से मूंढापांडे के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह लोग खेतों पर गए। जंगल में चकरोड पर अमित की लाश पड़ी थी।
इसकी सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे देश दीपक ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। थाना मूंढापांडे प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।