Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेजल कीच से शादी करने के लिए युवराज सिंह ने खूब बेले पापड़

yuvraj hazel

yuvraj hazel

नई दिल्ली। क्रिकेट और सिनेमा का पुराना रिश्ता रहा है। कई क्रिकेटर्स अपना दिल बॉलीवुड अभिनेत्रियों से लगा बैठे और फिर उनसे शादी रचा ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वे एक्ट्रेस हेचल कीच की मोहबत्त में डूब गए। लेकिन हेचल से शादी करने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े। 12 दिसंबर 1981 को पैदा हुए युवराज सिंह को कैसे मिलीं हेचल, आपको आगे बताते हैं

द कपिल शर्मा शो में एक बार युवराज सिंह और हेजल कीच मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। युवराज ने बताया था कि हेजल करीब साढ़े तीन साल तक उनसे मिलने के लिए मना करती रहीं। युवराज के मुताबिक जब उन्होंने हेजल को देखा तो उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई लड़का चल रहा हो, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अभिनेत्री की चाल लड़के जैसी लगती थी।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वैश्विक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर की सूची में शामिल

युवराज ने कपिल के शो में बताया, ‘मुझे हेचल से मिलकर अच्छा। मैंने कॉफी के लिए कहा तो इन्होंने हां कह दिया। जिस दिन काफी पीने जाना होता, उस दिन ये अपना फोन स्विच ऑफ करके बैठ जातीं। मैंने एक बार कहा कि मुझे एक बीमारी हो गई तो इन्होंने कहा-गुड लक। मुझे लगा कि ये लड़की बहुत अजीब है। मैंने इनका नंबर फोन से डिलीट कर दिया।’

युवराज सिंह ने आगे कहा, ‘तीन साल बाद हेजल मुझे फेसबुक पर दिखीं। ये मेरे एक कॉमन फ्रेंड के साथ दोस्त थीं। मैंने उससे पूछा कि तुम कैसे इन्हें जानते हो तो उसने कहा कि मैं इनसे मिला चुका हूं। फिर मैंने उसे बोला कि तू इससे दूर रह। फिर उसने कहा कि दूर क्यों रहूं तो मैंने कहा इसने मुझे तीन साल घास नहीं डाली और ना ही मिली। पता नहीं क्या समझती है खुद को। दूर रह क्योंकि मुझे शादी इसी लड़की से करनी है। कुछ दिन बाद इन्होंने मुझे फेसबुक पर जोड़ लिया।’

युवराज सिंह ने आगे कहा, ‘तीन साल बाद हेजल मुझे फेसबुक पर दिखीं। ये मेरे एक कॉमन फ्रेंड के साथ दोस्त थीं। मैंने उससे पूछा कि तुम कैसे इन्हें जानते हो तो उसने कहा कि मैं इनसे मिला चुका हूं। फिर मैंने उसे बोला कि तू इससे दूर रह। फिर उसने कहा कि दूर क्यों रहूं तो मैंने कहा इसने मुझे तीन साल घास नहीं डाली और ना ही मिली। पता नहीं क्या समझती है खुद को। दूर रह क्योंकि मुझे शादी इसी लड़की से करनी है। कुछ दिन बाद इन्होंने मुझे फेसबुक पर जोड़ लिया।’

Exit mobile version