Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल तेवतिया 6 छक्के लगाने से चूकने पर युवराज सिंह ने ली राहत की सांस

Rahul Tewatia

राहुल तेवतिया

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (85) और राहुल तेवतिया (53) के छक्कों की बरसात से राजस्थान रॉयल्स ने विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब पर रविवार को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की।

मकबूल खान : “खाली-पीली” के लिए ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने अपने स्टंट खुद किए।

किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में खास जीत दर्ज की। मैच में तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा। तेवतिया के एक ओवर में पांच छक्के जड़ने पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खास ट्वीट किया है।

IPL 2020 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की और 5 गेंद पर 5 छक्के जमाए जिसमें 4 गेंद पर 4 लगातार छक्का शामिल रहे। इस ओवर में तेवतिया ने कमाल की बैटिंग और मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया।

तेवतिया के तेवर देखकर युवराज सिंह ने ट्वीट किया। युवी को तेवतिया की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा कि कहीं वो उनके द्वारा जमाए गए 6 गेंद पर 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन जब एक गेंद पर तेवतिया छक्का नहीं जमा पाए तो युवी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘न भाई न, शुक्रिया एक बॉल मिस करने के लिए। क्या गेम खेला है आपने राजस्थान को इस शानदार जीत के लिए बधाई।’

लगातार दूसरी बार संजू सैमसन बने मैच के बेस्ट खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। उसे आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे। बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए मजबूत नींव रखने वाले संजू सैमसन (42 गेंदों पर 85 रन, चार चौके, सात छक्के) और कप्तान स्टीव स्मिथ (27 गेंदों पर 50, सात चौके, दो छक्का) पवेलियन में विराजमान थे।

Exit mobile version