Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवराज सिंह : कैसे कोई मुंह में गुलाब जामुन रख कर भी बोल सकता है

yuvraj-rohit

युवराज सिंह-

नई दिल्ली| भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खेल रत्न पुरस्कार को शनिवार को अपने फैन्स को समर्पित करते हुए कहा कि उनके बिना यह संभव नहीं होता। रोहित को टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, महिला पहलवान विनेश फोगाट और पैरा एथलीट थांगवेलु मरियप्पन के साथ इस साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान के लिए चुना गया है।

धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया गया, यह बीसीसीआई की हार है : सकलैन मुश्ताक

भारत की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के उप कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी तक का सफर शानदार रहा है और इस तरह का खेल पुरस्कार मिलना सचमुच सम्मान की बात है और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और यह आप सभी की वजह से मिला है। आपके समर्थन के बिना, यह संभव नहीं हो पाता।’

कोविड-19 काल में पाकिस्तान ने इंटरनैशनल क्रिकेट में की वापसी, दौरे के लिए तैयार टीम

युवराज सिंह की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए। युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट झटके। उन्होंने वह 2007 में टी-20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वनडे वर्ल्‍डकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।

Exit mobile version