Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह मैदान में उतरे युजवेंद्र चहल

बगैर दर्शकों के टी-20 मैच

बगैर दर्शकों के टी-20 मैच

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच के रविंद जडेजा के चोटिल होने के चलते युजवेंद्र चहल उनके स्थान पर बतौर कंकशन सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर उतरे हैं।

जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान सिर पर गेंद लगी थी और उनको हेमस्ट्रिंग इंजरी भी हो गई है, जिसके चलते चहल अब मैदान पर उतरे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा है। जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

विजय माल्या को बड़ा झटका, फ्रांस में ईडी ने 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त

भारत ने कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच मे बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (51) और रविंद जडेजा की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन ही बना सके। भारत ने पहले टी20 में कई बदलाव करते किए हैं।

मनीष पांडे, संजू सैमसन को जहां बल्लेबाजी में मौका दिया गया है, वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन इस मैच में बतौर तीन प्रमुख तेज गेंदबाज मैदान पर उतरे हैं। वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है।

Exit mobile version