Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपचुनाव से पहले शिवपाल यादव को बड़ा झटका, योगी सरकार ने वापस ली जेड श्रेणी सुरक्षा

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सुरक्षा में कमी की गई है। उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटा दिया गया है। उन्हें अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाए जाने के पीछे मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रसपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की सुरक्षा में कटौती की गई है। सोमवार को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में शिवपाल की सुरक्षा घटाने वाला निर्णय लिया गया है। उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम कर दिया गया है। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा वैभव कृष्ण ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाए जाने की अटकलें उसी दिन से उठने लगी थी जब उनके और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच एक मंच पर आकर परिवार के एक साथ होने की बात कही गई थी। उनकी सुरक्षा हटाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में मैनपुरी चुनाव में सपा समर्थन करने का इफेक्ट माना जा रहा है।

Exit mobile version