ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी की शुक्रवार को सर्जरी के बाद तबीयत और बिगड़ गई है। उन्हें आईसीयू में रखा है। उनके इलाज में वरिष्ठ चिकित्सक लगे हुए हैं।
मेदांता के निदेशक का कहना है कि अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज डॉक्टरों ने सर्जरी की। इस दौरान हुई ब्लीडिंग से उनकी स्थिति अति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर सुरक्षित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। निदेशक ने बताया कि जिलानी को ब्रेन हैमरेज हुआ है, जिसका आज ऑपरेशन हुआ है।
CM योगी ने दिए निर्देश, गांवों वार्डों को कीजिए कोरोना मुक्त और पाइए पुरस्कार
परिजन ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को जब जफरयाब जिलानी कार्यालय से निकल रहे थे तो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए थे। उनके सिर चोट भी लग गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता रेफर किया गया था।
उल्लेखनीय है कि जफरयाब जिलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं। वे बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि मामले में कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील भी रहे हैं