नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि ऑस्टेलिया और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में उसी टीम को जीत मिलेगी, जिसके गेंदबाज ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 27 नवंबर को वनडे सीरीज से होगा। पूर्व स्विंग गेंदबाज ने यह भी कहा कि स्मिथ और वॉर्नर के होने से इस बार सीरीज काफी रोमांचक होगी और भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज आसान नहीं होगी।
मैक्सवेल: विराट कोहली नहीं यह बल्लेबाज बन सकता है ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा खतरा
जहीर खान ने सोनी से बातचीत करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया पिचों पर काफी अच्छा बाउंस और पेस मिलता है, तो मुझे लगता है कि वनडे टी20 और टेस्ट सीरीज का नतीजा टीम के गेंदबाज तय करेंगे और टीम किस तरह से एक यूनिट के तौर पर बढ़िया गेंदबाजी करके सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोकने में सफल रहेगी यह भी काफी महत्वपूर्ण होगा।
जब कोई विश्व के इस समय के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की बात करता है, तो जिन गेंदबाजों का नाम हमारे दिमाग में आता है वो इस सीरीज में मैदान पर खेलते दिखाई देंगे।’