Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जरीन खान : कैटरीना कैफ के साथ कम्पेयर किए जाने पर लगता था बुरा

katrina- zarine

जरीन खान कैटरीना कैफ

नई दिल्ली| जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जरीन जब इंडस्ट्री में आई थीं तब उनका कैटरीना कैफ से बहुत कम्पेयर किया गया था क्योंकि उनके लुक्स कैटरीना के जैसे थे। अब इस बारे में जरीन ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपना एक्सपीरियंस बताया।

आईएसआई और आतंकी संगठन स्थानीय गैंगस्टरों को हमले का सौंप रहे जिम्मा

जरीन ने आगे बताया, ‘शुरू से मेरे लिए काफी मुश्किलें थीं। जब वीर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तब लोगों ने इसका जिम्मेदार मुझे ठहराया। उस वक्त मैं नई थी और परफेक्ट नहीं थी। कोई मुझे नहीं समझा। मैं लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गई थी। उस फिल्म के बाद मुझे काम मिलना बहुत मुश्किल हो गया था’।

सलमान की तारीफ करते हुए जरीन ने कहा, ‘सलमान ने मेरी लाइफ बदल दी थी। लेकिन लोग सोचते हैं कि उनकी वजह से ही मुझे अब काम मिलता है। ये गलत है। उन्होंने बस मुझे इस इंडस्ट्री में एंट्री कराई उसके बाद मुझे मेरे काम की वजह से फिल्में मिलीं।

‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक्टर सानंद वर्मा : सुशांत के कारण ही बना टीवी एक्टर

जरीन ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा था, ‘इस समय मेरे दिमाग में ढेर सारे सवाल हैं। दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है। क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती, जितना मरने के बाद की जाती है।

Exit mobile version