बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव नहीं थीं और ऐसे में अब उसकी बड़ी वजह भी सामने आ गई है। जरीन खान की मां परवीन खान की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है, ऐसे में अभिनेत्री की मां को अब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। अपने नोट में जरीन खान ने लिखा, ‘मुझे पता है कि मुझे थोड़ी देर हो गई है, लेकिन मेरे जन्मदिन और ईद के लिए आपने जो प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद।
कंगना एक बार फिर सुर्खियों में, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
मुझे खेद है कि मैं व्यक्तिगत रूप से हर किसी के मैसेज का जवाब नहीं दे पा रही हूं।’ दरअसल जरीन ने आगे अपने नोट में लिखा, ‘मैं पिछले डेढ़ महीने से अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर व्यस्त हूं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और बार- बार उनका अस्पताल आना जाना हो रहा है। वर्तमान में, वह फिर से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि आप सभी उन्हें अपनी दुआओं में याद करें, ताकि वो जल्दी से स्वस्थ हो जाएं।’