Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने का आरोप

rohit ranjan

rohit ranjan

नोएडा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाने के आरोप में जी न्यूज (Zee News) के एंकर रोहित रंजन (Rohit Ranjan) को छत्तीसगढ़ पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। उससे पहले उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

एंकर ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी कि बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है, क्या ये कानूनन सही है?

रोहित ने अपने ट्वीट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है। हालांकि सरकार या पुलिस ने इस ट्वीट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। रोहित रंजन के ट्वीट पर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा– ‘प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी’। शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस ट्वीट के जवाब में लिखा है- ‘जी’।

एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा- ‘सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित कर दिया गया है। पुलिस टीम ने कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। आपको सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।’

रोहित के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 20 में भी केस दर्ज था। बता दें कि, पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया था। इस मामले में छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी एफआईआर दर्ज हुई थी।

छेदनलाल ने ग्रामीण क्षेत्र में जगाई थी शिक्षा की अलख: शुक्ला

राजस्थान में दर्ज हुई एफआईआर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि टीवी चैनल जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में राहुल गांधी का वह बयान चलाया, जिसमें वे अपने वायनाड कार्यालय में की गई तोड़फोड़ के बारे में बात कर रहे थे। जबकि टीवी चैनल व एंकर ने इसे ऐसे पेश किया ताकि लगे कि राहुल गांधी उदयपुर मर्डर के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा और उन्हें ‘माफ करने’ की बात कही है।

हालांकि, इस वीडियो क्लिप पर माफी मांगते हुए टीवी एंकर रोहित रंजन ने कहा था कि, ‘कल हमारे शो में राहुल गांधी के बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर गलत संदर्भ में लिया गया, यह एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम माफी मांगती है।’

Exit mobile version