Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीका संक्रमणः आगरा में अलर्ट, ताजमहल पर होगी पर्यटकों की स्क्रीनिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी

आगरा। कानपुर में वायुसेना के वारंट ऑफिसर में जीका वायरस मिलने के बाद ताजनगरी में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हेल्प लाइन नंबर जारी करने के साथ रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। अब ताजमहल पर विशेष स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।

वहीं, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर में सैन्य अफसर में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद आगरा में एहतियातन तैयारियां की गई हैं। अगर कोई दूसरे शहर से यात्रा करके लौटा है या उनके रिश्तेदार आए हैं। उनको तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द है तो वह हेल्प लाइन नंबर पर इसकी जानकारी जरूर दें। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी स्क्रीनिंग कराते हुए नमूना लेकर जांच भी कराएगी। यह बीमारी संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से होती है। दो से सात दिन में लक्षण उभरने लगते हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम बनाई और हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। विभाग का कहना है कि ताजमहल पर स्क्रीनिंग की जाएगी।

इन नंबरों पर दें जानकारी

0562-2600412

0562-2600508

9458569043

Exit mobile version