Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी रयान बर्ल का खतरे में पड़ा करियर

Zimbabwean all-rounder player Ryan Burle's career in danger

Zimbabwean all-rounder player Ryan Burle's career in danger

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने अपना एक अलग ही प्रभाव छोड़ा है। दरअसल हाल ही में कुछ दिन पहले अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी रयान बर्ल ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके जूते और ग्लू दिख रहे थे। उन्होंने बताया था कि खिलाड़ी जूते में ग्लू लगाकर खेलने के लिए मजबूर है, क्योंकि उन्हें कोई कंपनी स्पोंसर नही कर रही है। उन्होंने आगे लिखा था कि ‘कोई है जो जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के जूतों को स्पॉन्सर करना चाहता है, ताकि खिलाड़ियों को हर सीरीज के बाद सोल चिपकाने की जरूरत न पड़े।’

जिसके बाद ही फुटवियर कंपनी प्यूमा ने अपने वादे को पूरा करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए जूते भेजे हैं। रयान बर्ल की भावुक अपील का जबरदस्त असर हुआ और फुटवेयर कंपनी ने पूरी टीम को स्पॉन्सरशिप देने का वादा किया था। रेयान ने इसकी एक फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और इसके लिए कंपनी को थैंक्स भी कहा है।

बॉलीवुड के दबंग से डरे KRK, सलीम खान से लगाई मदद की गुहार

लेकिन अब खबरे हैं कि ऑलराउंडर रयान बर्ल के इस ट्वीट की वजह से जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड नाराज हैम् वह इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है। जिम्बाब्वे के एक पत्रकार एडम थियों ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मुझे बताया गया है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के कुछ लोग ऐसे हैं, जो रयान से बेहद नाराज है। उनको लगता है इससे बोर्ड की छवि खराब हुई है।’

 

Exit mobile version