Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Zomato में शुरू हुआ इस्तीफे की डिलीवर, अब को-फाउंडर ने भी छोड़िए कंपनी

zomato

zomato

Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कंपनी के ही दो और बड़े अधिकारी भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब मोहित गुप्ता के इस्तीफे ने कंपनी को फिर बड़ा झटका दिया है। कोरोना की वजह से हुए नुकसान की भरपाई में लगी कंपनी के लिए अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Zomato में लगी इस्तीफों की झड़ी

अब मोहित गुप्ता ने साढ़ें चार साल बाद इस्तीफा क्यों दिया, किन कारणों की वजह से उन्हें इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा, ये स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि मोहित ने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि मोहित से पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। वहीं सात नवंबर को ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेजीडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी अपना पद छोड़ दिया था। इस्तीफों की इस झड़ी ने कंपनी को काफी दबाव में डाल दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर तिमाही में जोमैटो का घाटा 251 करोड़ दर्ज किया गया था। पिछले साल ये आंकड़ा 430 करोड़ रुपये था।

Exit mobile version