नई दिल्ली। गुजरात की कंपनी जायडस कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड ने कोविड-19 वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल 15 जुलाई से शुरू कर दिया है। जायडस केडिला के चेयरमैन और एमडी पंकज आर पटेल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, कोविड-19 के संभावित टीके ‘ZyCoV-D’ का क्लिनिकल परीक्षण सात महीने में पूरा कर लेगी। उन्होंने कहा, अगले तीन माह में चरण-एक और चरण-दो का क्लिनिकल परीक्षण पूरा करने की तैयारी कर रही है। उसके बाद इसका डाटा रेग्युलेटर को सौंपा जाएगा। कंपनी कोरोना को ठीक करने में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कारगर Remdesivir भी जल्द बनाने की तैयारी में है।
पुण्यतिथि विशेष : इस कदर ‘काका’ की दीवानी थी दुनिया, गाड़ी की धूल से मांग भरती थीं लड़कियां
पटेल ने कहा कि हमारा मकसद सबसे पहले भारतीय बाजार की मांग पूरा करने का है। अगले 7 महीने में कोरोना वैक्सीन को तैयार करने का दावा कर रहे है। ह्यूमन ट्रायल जोरो शोरो से चल रहा है। दुनिया के कई देशों के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल सामने आए।
जब कोरोना की वैक्सीन तैयार होती है तो ह्यूमन ट्रायल होता है। ट्रायल के बाद कम से कम 4-6 महीने का वक्त इसलिए जरूरी है कि एंटीबॉडी उसके शरीर में इतने दिनों तक है या नहीं, इसका पता लगाया जा सके। एक वैक्सीन तभी सफल मानी जाती है जब वह कम से कम 60 फीसदी लोगों में इम्युनिटी को जेनरेट करे, जिस मकसद से उसे तैयार किया गया है।