Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन से शुरू हो रही है CUET PG एग्जाम, जानें कब जारी होगी सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप

CUET PG

CUET PG

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट 2023 परीक्षा के लिए (CUET PG Exam 2023) सिटी इंटिमेशन स्लिप 31 मई को जारी की जा सकती है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं. CUET PG 2023 परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 12 जून 2023 को संपन्न होगी. एग्जाम देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा.

UGC अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने की डेट बताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एनटीए 31 मई को सिटी स्लिप जारी करने पर काम कर रहा है. CUET PG परीक्षा का आयोजन तमिल, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बंगाली सहित विभिन्न 13 भाषाओं में किया जाएगा. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन या चार दिन पहले जारी किया जाएगा.

CUET PG 2023 परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 12 जून 2023 तक होगी. सीयूईटी 2023 परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे, भाग ए और भाग बी. कुल 100 एमसीक्यू आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. इस बार 180 के करीब केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों ने पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी को चुका है.

जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली हैं भर्तियां, इस डेट तक करें आवेदन

बता दें कि CUET PG 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2023 से शुरू होकर 19 अप्रैल 2023 तक चली थी. सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 800 रुपये, EWS और OBC श्रेणी के लिए 600 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई थी. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के रुप में 550 रुपये देना था.

ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप

>> आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

>> यहां पर सीयूईटी पीजी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.

>> अब एप्लीकेशन नंबर आदि विवरण दर्ज करें.

>> स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

बता दें कि अभी एनटीए सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का संचालन कर रहा है. यह परीक्षा भी सीबीटी मोड में हो रही है. इस परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है.

Exit mobile version