Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर Apple का 10 नवम्बर को स्पेशल इवेंट, लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

Apple

Apple

Apple इसी महीने एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर रहा है। हमने कल ही आपको बताया था कि टिम कुक ने हिंट दिया है कि 2020 में ऐपल के और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। Apple ने 10 नवंबर के इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं। Apple Park से इस इवेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी। आपको बता दें कि अब पहले की तरह फिजिकल इवेंट्स नहीं होते और ये वर्चुअल होता है।

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मुंबई से भिड़ेगा हैदराबाद

ऐपल का ये इन्वाइट ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड है. इसे AR में देखने पर Apple का लोगो लैपटॉप की तरह ओपन और क्लोज हो रहा है। इसे देख कर ये साफ है कि इस इवेंट में लैपटॉप्स लॉन्च होंगे। इस स्पेशल इवेंट का नाम One More Thing है। इस इवें में कंपनी ARM बेस्ड MacBook Air और MacBook Pro लॉन्च करेगी। इसका ऐलान कंपनी ने पहले ही कर दिया था।

Gold Silver Rate: जानें सोने-चांदी की कीमतों का ताजा अपडेट

One More Thing फ्रेज का अपना अलग इतिहास रहा है। ऐपल के इवेंट में इसे यूज किया जाता रहा है। ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स भी इवेंट के दौरान सरप्राइज के लिए वन मोर थिंग का यूज करते थे। हालाँकि One More Thing इवेंट में सरप्राइज करने वाले प्रोडक्ट्स शायद ही लॉन्च होंगे, क्योंकि कंपनी ने इस ARM बेस्ड मैकबुक के बारे में पहले भी बताया है।

अक्षय ने किया खुलासा- ‘शादी के दिन ही पता चल गई थी ये बात’ जानिए पूरा मामला

ग़ौरतलब है कि 2005 से ऐपल अपने कंप्यूटर्स में Intel का प्रोसेसर देता आया है। लेकिन पहली बात कंपनी ने इन हाउस प्रोसेस बनाया है। जिस तरह iPhone में कंपनी अपना चिपसेट यूज करती है अब उसी तरह MacBook में भी Apple Silicon चिप यूज किए जाएंगे। ऐसा नहीं है कि Apple Silicon MacBook आने के बाद इंटेल प्रोसेसर के साथ ऐपल के MacBook आने बंद हो जाएंगे। कंपनी Apple Silicon के अलावा Intel प्रोसेसर्स के साथ भी MacBook बेचना जारी रखेगी।

आमिर खान की बेटी इरा का हुआ था यौन उत्पीड़न

Apple Silicon वाले MacBooks की कीमत Intel वर्जन से ज्यादा होने की उम्मीद है। बहरहाल इवेंट की शुरुआत 10 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात के 11 बजे से होगी।

Exit mobile version