गाजियाबाद थाना भोजपुर पुलिस ने रविवार को एक कद्दावर किसान की हत्या कराने के लिए बदमाशों को 10 लाख रुपये की सुपारी देने वाले दो साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भोजपुर पुलिस जिन बदमाशों को यह सुपारी दी गई थी, उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने बताया कि भोजपुर पुलिस ने रविवार को खंजरपुर में शाहपुर गांव में छापा मारकर वीरसेन पंडित तथा संजय प्रधान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि संजय प्रधान ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पूर्व में गिरफ्तार किए गए, किशोर कुमार विश्वकर्मा व सोनू वर्मा को एक प्रभावशाली किसान नेता की हत्या करने का ठेका दिया था।
जिसमें 10 लाख रुपये की सुपारी दिया जाना तय हुआ था। किशोर कुमार व सोनू वर्मा इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आये हुए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में किशोर कुमार व सोनू वर्मा को पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। हत्या इन दोनों बदमाशों को करनी थी और दोनों को पैरोल तुड़वाकर कर जेल पर जाना था।