नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के बीच देश की राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर उग्र किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। अधिकतर किसान टैक्टरों से बैरिकेड तोड़ते हुए दिल्ली में आईटीओ तक पहुंच गए हैं। झड़प बढ़ने पर पुलिस ने कई जगहों पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। आपको बता दें कि खबर यह भी है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की।
शातिर हैकर्स अब टेलेग्राम ऐप से इंटरनेट यूजर्स को बना रहे हैं अपना निशाना
नैशनल हाईवे 24 पर भी किसान रास्ते में बैरिकेड को तोड़कर अक्षरधाम मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। रास्ते में कई शरारती तत्वों ने हुड़दंग भी किया। इन तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले। राजधानी के करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ही घुड़सवार निहंग पुलिस बैरिकेड पर टूट पड़े।