Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तनातनी – चीन सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई शराब पर शुल्क बढ़ाया, तनाव चरम पर

tax on wine

tax on wine

बीजिंग। तनातनी के बीच चीन और ऑस्ट्रेलिया में खींचातनी बढ़ती ही जा रही हैं। तनाव के बीच चीन सरकार ने ऑस्ट्रलियाई शराब पर शुल्क बढ़ा दिया है। कोरोनो महामारी, क्षेत्रीय विवादों और अन्य विडंबनाओं को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति और ज्यादा गहराती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े निर्यात बाजार ने पहले ही अपनी शराब, जौ, गोमांस और अन्य सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में चीन से फैली कोरोना महामारी की उत्पत्ति की जांच का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया था।

Madhya Pradesh: आईटीआई में दाखिला लेने का आखिरी मौका आज, जल्दी भरें फॉर्म

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त में शुरू हुई एक जांच का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने गलत तरीके से शराब निर्यात पर सब्सिडी दी, जिससे चीनी उत्पादकों का नुकसान हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि आयातकों को 6.3 फीसद से 6.4 फीसद तक का भुगतान करना होगा जो शुक्रवार से प्रभावी होगा। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय लंबित है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई शराब पर पहले 200 फीसद से अधिक शुल्क लगाया था, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है। चीन ने तनातनी रिश्तों को सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया से अनिर्दिष्ट कदम उठाने की मांग की है।

Exit mobile version