Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस हिरासत से कुख्यात विक्की को फरार कराने वाला गिरफ्तार

crook arrested

crook arrested

यूपी एसटीएफ ने हत्या के आरोप में जिला कारागार कानपुर में निरूद्ध कुख्यात अभियुक्त विक्की सोनी उर्फ रवि सोनी को एक साल पूर्व दिन दहाडे  कानपुर कचहरी परिसर से फरार कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अपराधी दीपक दिवाकर को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया है।

उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी दिवाकर पनकी कानपुर का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा-कारतूस व नगदी बरामद हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ द्वारा प्रदेश के कुख्यात अपराधियों, माफियाओ, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियो के विरूद्ध प्रचलित अभियानों के क्रम में द्वारा हत्या के आरोप मे जिला कारागार कानपुर में निरूद्ध 3 अक्टूबर2019 को दिन दहाड़े कचेहरी परिसर कानपुर नगर से न्यायिक अभिरक्षा से फरार 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी विक्की सोनी उर्फ रवि सोनी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न माध्यमो से सूचनाये संकलित की जा रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि विक्की सोनी को कचहरी परिसर से न्यायिक अभिरक्षा से फरार कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले दीपक दिवाकर के नानाराव गेट के पास किसी मित्र से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने  टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने संबंधी जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2016 में चोरी के आरोप में जिला कारागार कानपुर में निरूद्ध था, जहॉ पर विक्की सोनी उर्फ रवि, अंकुर और अमित नाम के अन्य अभियुक्त भी उसी की बैरिक में निरूद्ध थे, विक्की सोनी काफी सम्पन्न परिवार से था, जो जेल के अन्दर काफी पैसे खर्च करता था, तथा मेरी व अंकुर और अमित की जमानत में भी विक्की सोनी ने काफी पैसे खर्च किये थे, जिसके कारण हम लोगों की अच्छी मित्रता हो गयी थी, हम लोग जमानत पर निकलने के बाद विक्की सोनी की पेशी पर कचहरी में मिलने जाया करते थे।

विक्की सोनी उर्फ रवि की जमानत हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद वह काफी परेशान चल रहा था। 3 अक्टूबर 2019 को विक्की सोनी उर्फ रवि पेशी पर कचहरी आया था, जहॉ पर हम लोग उससे मिलने गये, विक्की ने हम लोगो से बताया कि उसका जेल में किसी से झगड़ा हो गया था, जिसके कारण जेल प्रशासन ने उसके साथ काफी सख्ती की है, उसे लगता था कि उसे सजा हो जायेगी और वह जेल से कभी नही निकल सकेगा।

सोनू सूद ने फैन से मिलने के लिए रखी मजेदार शर्त

इसलिये वह जेल से भागना चाहता था, तो हम सभी लोगो ने विक्की सोनी उर्फ रवि को कचहरी से ही भगाने की योजना बनायी, जिसके मुताबिक विक्की सोनी वकील से मिलने के बहाने उसके चैम्बर में गया और पुलिस को चकमा देकर दूसरे गेट से निकल गया, योजना के मुताबिक हम लोग विक्की सोनी को मोटरसाईकिल और स्कूटी से लेकर कन्नौज गये, गाड़ियो को रेलवे स्टेशन कन्नौज के मोटर साईकिल स्टेण्ड पर खड़ी करके हम लोग बस से दिल्ली गये, दिल्ली में द्वारिका में तीन दिन रूके और उसके बाद अंकुर और अमित दिल्ली से वापस आ गये मै और विक्की सोनी दिल्ली से मुम्बई गये।

Exit mobile version