मुंबई। राजश्री प्रोडक्शन और जिओ स्टूडियो के बैनर तले बन रही फिल्म Dono का पोस्टर रिलीज हो गया है।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए, राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड ने अपनी 59वीं फिल्म दोनों की घोषणा की।इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के पुत्र अवनीश एस. बड़जात्या कर रहे हैं।
फिल्म Dono का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में राजवीर देओल के अपोजिट मुख्य भूमिका में बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा नजर आएंगी। उनकी भी ये डेब्यू फिल्म ही है।
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ये एक नई शुरुआत की शुरुआत है। ‘
शिवभक्तों को पसंद आया ‘बाबा के भंगिया रसगुल्ला’, महज एक घंटे में मिले इतने व्यूस
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या, अजीत कुमार बड़जात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं।