काफी दिन से बवाल का कारण बनी वेब सीरीज तांडव के दोनों विवादित सीन सरकार के आदेश से हटा लिए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार के सीधे हस्तक्षेप से किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की सामग्री में विवादित दृष्य हटाने को कहा है। विवादित दृष्यों को लेकर महाराष्ट्र, यूपी के लखनऊ समेत कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई हैं।
साक्षी महाराज बोले- सुभाष चन्द्र बोस की हत्या कांग्रेस ने करवायी, विवाद बढ़ा तो मारी पलटी
सोमवार और मंगलवार को आई ऐंड बी मिनिस्ट्री ने सीरीज के निर्माताओं के साथ लंबी मीटिंग की। इस बैठक में बातचीत के दौरान विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के साथ ही तांडव पहली ऐसी वेब सीरीज बन गई, जिसके कंटेंट को सरकाप के हस्तक्षेप से हटाया गया। वहीं, फिल्म निर्देशक ने इन सीन के लिए माफी भी मांगी है।