Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी में आई जबरदस्त तेजी

सोने की ईंट

सोने की ईंट

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं के भाव में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में मंगलवार को 816 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तेजी से सोने का भाव 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

FDI का है स्वागत लेकिन सरकार के लिए देश की सुरक्षा भी उतनी ही अहमः प्रसाद

गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोने का भाव 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी मंगलवार को भारी मांग देखने को मिली, जिससे इसकी कीमतों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। चांदी के भाव में मंगलवार को 3,063 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी की कीमत 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 61,298 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

किसानों को लेकर विपक्ष तलाश रहा है जमीन : सतीश द्विवेदी

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल के चलते 816 रुपये की तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोने का वैश्विक भाव मंगलवार को बढ़त के साथ 1864 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी की वैश्विक कीमत मंगलवार को 24.52 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करती दिखाई दी।

Exit mobile version