फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को यूपी टैट परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले गैंग के 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
थाना शिकोहाबाद के बरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश दीक्षित ने पुलिस टीम के साथ रविवार को यूपी टैट परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र पुरातन सरस्वती इण्टर कालेज, गार्डियन इण्टर कालेज व सेन्ट डोमनिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल भूडा नहर शिकोहाबाद पर परीक्षा में साल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एटा रोड चौराहा, बस स्टैण्ड शिकोहाबाद व सेन्ट डोमनिक सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल भूडा नहर शिकोहाबाद से साल्वर गैंग के 08 सदस्यों चन्द्रपाल सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी मडैया नन्दराम थाना नसीरपुर।
राकेश कुमार पुत्र कपिल प्रसाद निवासी श्रीरामपुर खरजामा थाना चन्डी जिला नालन्दा, बिहार, लव कुमार यादव पुत्र स्व0 हेत सिंह निवासी खितौली थाना नसीरपुर, सतीश राजपूत पुत्र अजब सिंह निवासी समोगर अरांव थाना सिरसागंज, गौरव यादव पुत्र शिवकुमार निवासी जाफराबाद थाना मक्खनपुर।
राहुल कुमार यादव पुत्र ब्रजेश सिंह निवासी नगला चौन थाना सिरसागंज हाल पता शम्भूनगर शिकोहाबाद, जयप्रकाश उर्फ जे0 पी0 यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव निवासी नन्दराम की मडैया थाना नसीरपुर व अतुल कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भानूपुरा थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से 08 मोबाइल फोन, 2320 रूपये नगद, 05 आधार कार्ड, शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र की छायाप्रतिया आदि सामान बरामद किया है। जवकि इनके 06 साथी भूपेन्द्र कुमार, दुर्गेश, विजय राजपूत, अक्षय कुमार, सोनू व करमवीर फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।