Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड किया जारी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि एक अप्रैल से 15 सितंबर के बीच उसने 30 लाख से अधिक करदाताओं को 1.06 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। इसमें 29.17 लाख करदाताओ को 31,741 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1.74 लाख करदाताओं के 74,729 करोड़ रुपये कंपनी कर का रिफंड किया गया।

विश्व बैंक के वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक के नवीनतम संस्करण में भारत 116वां स्थान पर

सीबीडीटी ने कहा, इसमें से 29,17,169 करदाताओं को 31,741 करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर रिफंड किए गए जबकि कंपनी कर मद में 1,74,633 करदाताओं को 74,729 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं। सरकार करदाताओं को बिना किसी बाधा के कर संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है और उनके लंबित रिफंड जारी किए जा रहे हैं।

YONO ऐप से लैस घड़ी को टाइटन-एसबीआई ने किया लॉन्च

चालू वित्त वर्ष में 15 सितंबर तक अग्रिम संग्रह समेत केंद्र सरकार का कुल कर संग्रह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 22.5 प्रतिशत रहकर 2,53,532.3 करोड़ रुपये रहा है। आयकर विभाग के एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सूत्र ने कर संग्रह के प्राथमिक आकड़ों के बारे में कुछ जानकारियां साझा की।  आयकर विभाग के मुंबई क्षेत्र के एक सूत्र ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि पिछले वित्त वर्ष में 15 सितंबर तक कुल कर संग्रह 3,27,320.2 करोड़ रुपये रहा था।

Exit mobile version