Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया रिकॉर्ड, 2 लाख लोगों ने खरीदा ये मॉडल

1.15 लाख के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया रिकॉर्ड, 2 लाख लोगों ने खरीदा ये मॉडल

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ मॉडल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें एस एक एथर रिज्टा भी है. रिज्टा ने हाल ही में 2 लाख की बिक्री के माइलस्टोन तक पहुंच गया है. एथर एनर्जी ने बताया है कि उसके रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. यह रिकॉर्ड उसने सिर्फ छह महीनों में बना लिया, क्योंकि मई 2025 में ही इसने 1 लाख यूनिट की बिक्री हासिल की थी. यह फैमिली स्कूटर अब कंपनी की कुल बिक्री का 70% से ज्यादा हिस्सा बनाता है.

अप्रैल 2024 में लॉन्च हुआ रिज्टा (Rizta) ने एथर की पकड़ दक्षिण भारत से आगे बढ़ाकर अब मिडिल इंडिया और नॉर्थ इंडिया तक मजबूत कर दी है. कंपनी को खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज बढ़त मिली है, जहां मार्केट शेयर FY26 की पहली तिमाही में 7% से बढ़कर तीसरी तिमाही में 14% हो गया. पंजाब में भी 8% से 15% तक और उत्तर प्रदेश में 4% से 10% तक बढ़ोतरी देखी गई.

कीमत और रेंज

स्कूटर की बढ़ती सफलता में नए वेरिएंट्स का बड़ा हाथ है, जैसे टेराकोटा रेड कलर ऑप्शन और 3.7 kWh बैटरी वाला Rizta S मॉडल. Rizta S और Rizta Z दोनों में 123 km और 159 km की IDC रेंज मिलती है. साथ ही 56 लीटर का स्टोरेज और स्किड कंट्रोल और फॉल सेफ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. दिल्ली में स्कूटर की ऑनरोड कीमत 1.22 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1.75 लाख तक जाती है.

कंपनी ने बेचे कुल 5 लाख स्कूटर

रिज्टा (Rizta) के लॉन्च के बाद से एथर ने अपना रिटेल नेटवर्क बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक 524 एक्सपीरियंस सेंटर तक पहुंचा दिया है. कंपनी ने हाल ही में पूरे भारत में 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का आंकड़ा भी पार कर लिया है. जैसा कि वाहन और तेलंगाना व्हीकल ऑनलाइन सेल्स डेटा में दिखता है.

देश में विस्तार करेगी कंपनी

एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फोकेला ने कहा कि रिज्टा (Rizta) ने कंपनी के बाजार को बड़ा किया है और खासकर मिडिल व नॉर्थ इंडिया में डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाने में मदद की है. कंपनी अब और गहराई तक अपनी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करने पर ध्यान देगी ताकि ज्यादा लोग इनके प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकें.

फास्ट चार्जिंग नेटवर्क

एथर एनर्जी की शुरुआत 2013 में हुई थी. यह इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन बनाती है और भारत का सबसे बड़ा दो-पहिया फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क चलाती है, जिसमें दुनिया भर में 4,322 चार्जर्स हैं. रिज्टा अब नेपाल और श्रीलंका जैसे एथर के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उपलब्ध है.

Exit mobile version