Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना से 1.34 लाख मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटे में मिले इतने नए केस

Corona

corona

देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91 हजार 702 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 403 लोगों की मौत हो गई। वैसे पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख, 34 हजार, 580 मरीज स्वस्थ हुए है। पिछले 29 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है।

देश में नए मामले आने की दर यानी पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 18 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 4.49 प्रतिशत रही है।

RSS के वरिष्ठ प्रचारक शंभूनाथ का निधन, PGI में ली अंतिम सांस

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़ ,92 लाख ,74 हजार ,823 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3 लाख,63 हजार,079 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 11 लाख,21 हजार,671 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,77 लाख,90 हजार,073 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गया है।

सियासी अटकलों के बीच पीएम आवास पहुंचे CM योगी, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 10 जून को 20 लाख,44 हजार ,131 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 37 करोड़ ,42 लाख ,42 हजार ,384 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version