नई दिल्ली| पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाली सातवीं किस्त अबतक नहीं आई है। हर चार महीने पर मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त किसानों के खाते में एक दिसंबर से आने की संभावना थी, लेकिन कई राज्यों में इस योजना के तहत फर्जीवाड़े की खबरें आई थीं। इसको देखते हुए लाभार्थियों की संख्या 11 करोड़ 35 लाख से घटकर 9 करोड़ 97 लाख रह गई है।
पीएम किसान पोर्टल पर दो दिन पहले यह संख्या 11 करोड़ 35 लाख थी। यही नहीं किस्त-दर-किस्त योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या घटती जा रही है। पीएम किसान पोर्टल के मुताबिक पहली किस्त 10.52 करोड़ किसानों को मिली थी, वहीं दूसरी किस्त 9.97 करोड़, तीसरी 9.05 करोड़, चौथी 7.83 करोड़ और पांचवीं किस्त 6.58 करोड़ किसानों तक पहुंची, जबकि छठी किस्त पाने वाले किसानों की संख्या केवल 3.84 करोड़ रह गई है। ऐसे में सातवीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या इससे कम रह सकती है।
जीत के साथ किया भारत ने टी20 सीरीज का आगाज
अब केंद्र और राज्य सरकार फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों से पैसे वसूलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में इनकम टैक्स चुकाने वाले लाखों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये दे दिए गए। जबकि, इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं, जिनके पास अपनी जमीन है और वे इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। इसका लाभ उन किसानों को भी नहीं मिलेगा, जिन्हें 10 हजार रुपये मासिक पेंसन या डिविडेंड मिलता है।