Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में एक दिन में हुई 1.46 लाख सैम्पलों की जांच

corona sample testing

यूपी में एक दिन में हुई 1.46 लाख सैम्पलों की जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि राज्य में अब तक लगभग 62 लाख सैम्पलों की जांच की गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में गुरूवार को एक दिन में 1,46,601 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 61,96,994 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,193 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 58,595 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 30,084 लोग होम आइसोलेशन में है।

सुशांत केस में बड़ी कार्रवाई : शौविक चक्रवर्ती ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार

प्रदेश में अब तक 1,90,818 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 75.73 प्रतिशत है।

श्री प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 1,15,194 लोग होम आइसोलेशन में थे, जिनमें 85,110 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है और वह स्वस्थ्य है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 87,569 क्षेत्रों में 3,15,536 टीम के माध्यम से 2,12,78,121 घरों के 10,64,97,749 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

कन्नौज : भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने अस्पताल से कूदकर दी जान

उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 3579 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3283 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 296 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है।

Exit mobile version