Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरे देश में 24 घंटों में सामने आए 1.65 लाख, 2 माह बाद आए सबसे कम केस

FLiRT

Corona FLiRT Variant

देश में करीब डेढ़ महीने बाद कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले 1.65 लाख के पास पहुंचे हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी भी आ रही है। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं। यह 12 अप्रैल के बाद देश में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3.460 लोगों की मौत हुई है।

पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देकर श्रमिकों के जीवन स्तर में सरकार करेगी सुधार

कोरोना के नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना से  2,76,309 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर भारत में अब तक कुल 2,54,54,320 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इससे भारत की रिकवरी दर बढ़कर 91.25% हो गई है। कोरोना रिकवरी के अलावा सक्रिय केस में भी गिरावट देखी जा रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,14,216 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 21,14,508 एक्टिव केस हैं। एक्टिव दर घटकर 7.58% हो गई है।

पीएम मोदी ने मजबूत नेतृत्व से भारत को सशक्त राष्ट्र बनाया : शाह

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 20,63,839 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 34,31,83,748 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

पुल से टकराकर पलटी कार में लगी आग, चार लोगों की मौत

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21,20,66,614 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 30,35,749 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Exit mobile version