Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समुद्री रास्ते से पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 300 करोड़ की ड्रग्स समेत 10 गिरफ्तार बरामद

Pakistani boat

10 arrested including drugs worth 300 crores from Pakistani boat

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक (ICG) ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) को पकड़ा है। चालक दल के 10 सदस्यों के साथ पकड़ी गई नाव से हथियार, गोला-बारूद और 40 किलो नारकोटिक्स (Drugs) बरामद की गई है।

आईसीजी प्रवक्ता के अनुसार एटीएस गुजरात के खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने 25/26 दिसंबर की रात के दौरान ऑपरेशन चलाया। आईसीजी ने अपने जहाज अरिंजय को पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास तैनात किया। इसी दौरान आईसीजी की टीम ने एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल सोहेली को रोका। नाव पर चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

पाकिस्तान में लहराया तालिबानी झंडा, हमले की आशंका से हाई अलर्ट पर इस्लामाबाद

आईसीजी के मुताबिक भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव की तलाशी लेने पर हथियार, गोला-बारूद और 40 किलो नारकोटिक्स बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। चालक दल और नाव को आगे की जांच के लिए ओखा लाया गया है।

Exit mobile version