त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। हालांकि, किसी भी जिले के डीएम नहीं बदले गए हैं, लेकिन अहम विभागों के सचिवों को इधर से उधर किया गया है। कई आईएएस अधिकारियों के पास उनके अतिरिक्त विभाग छीने भी गए हैं।
ट्रांसफर लिस्ट
– अरविंद कुमार बने अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास,
– राधा एस चौहान बनीं अपर मुख्य सचिव वित्त
– संजीव मित्तल को वित्त विभाग से हटाया गया, संजीव मित्तल बने अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर
12 बच्चों को पोलियों की बजाय पिला दिया सैनेटाइजर, तीन स्वास्थ्यकर्मी को निलंबित
– रजनीश दुबे बने अपर मुख्य सचिव नगर विकास
– दीपक कुमार से नगर विकास हटा, प्रमुख सचिव आवास बने रहेंगे दीपक कुमार
– आलोक कुमार बने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा
– चीफ सेक्रेटरी को आईआईडीसी का भी चार्ज
– आलोक सिन्हा से वाणिज्यकर विभाग हटा,
– एम देवराज बने बिजली विभाग के नए चेयरमैन, एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा भी बने रहेंगे
– आलोक कुमार तृतीय बने सचिव तकनीकी शिक्षा, मुख्यमंत्री के सचिव हैं आलोक कुमार तृतीय
ड्रग्स तस्कर चीकू पठान की तबीयत बिगड़ी, जेजे अस्पताल में भर्ती
इस तबादले में सबसे अधिक जिम्मेदारी राधा एस चौहान को मिली है। उन्हें वित्त विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके सामने बजट की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि यूपी सरकार सत्र शुरू होने के अगले दिन यानी 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेगी।
योगी सरकार का यह आखिरी बजट हो सकता है। अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह बजट सत्र अहम हो सकता है।