Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग में 10 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Massive Fire

Massive fire in private hospital

जबलपुर। मध्य प्रदेश के एक प्राइवेट अस्पताल में आज भीषण आग (Massive Fire) लग गई। इस हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है। यह आग दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी।

तकरीबन एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी मिली है कि अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता होने की वजह से अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए। इसी बीच आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।

हॉस्पिटल की आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड के वाहन उसको काबू नहीं कर पा रहे थे। फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटा। इसके बाद तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया।

‘भाईजान’ को मिला हथियार रखने का लाइसेंस, ये रिवॉल्वर खरीदेंगे सलमान

घटना पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान भी आ गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version