Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘भाईजान’ को मिला हथियार रखने का लाइसेंस, ये रिवॉल्वर खरीदेंगे सलमान

Salman Khan

Salman Khan

मुंबई। ‘तुम्हारा हाल भी मूसेवाला जैसा कर देंगे’ गैंगस्टर से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई। इस मामले को लेकर सलमान खान 22 जुलाई को मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से मिले थे।जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने सलमान खान को हथियार का लाइसेंस जारी कर दिया है।

सलमान खान (Salman Khan) ने धमकी भरा खत मिलने के बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। सलमान की इस रिक्वेस्ट को मुंबई पुलिस ने DCP जोन 9 को फॉरवर्ड किया था।

जोनल DCP की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद सलमान खान को लाइसेंस इश्यू हुआ। मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) को एक हथियार का लाइसेंस इश्यू हो गया है। सलमान कौन सा हथियार खरीदेंगे इसका जिक्र नहीं है। एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि सुरक्षा के मद्देनजर आमतौर पर शख्स ।32 कैलिबर रिवॉल्वर या पिस्तौल खरीदता है।

सलमान (Salman Khan) को मिला था धमकी भरा लेटर

29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा लेटर में मिला था। जिसमें लिखा था- तुम्हारा मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे। सलमान के पिता सलीम खान को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में ये धमकी भरा लेटर मिला था। सलीम खान के गार्ड को लेटर उस बेंच पर रखा मिला था, जहां एक्टर के पिता अक्सर मॉर्निंग वॉक के बाद बैठा करते हैं। मामला सामने आने के बाद बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज किया था। आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

CWG: कॉमनवेल्थ में भयानक हादसा, एक-दूसरे के ऊपर गिरे कई साइक्लिस्ट

सलमान खान (Salman Khan) को मिली इस धमकी के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। बॉलीवुड गलियारों में भी हलचल तेज हो गई थी। इस साल सलमान खान (Salman Khan) ने ईद के दिन अपनी बालकनी में आकर फैंस को ग्रीट नहीं किया था। कहा गया कि धमकी मिलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से सलमान खान फैंस से नहीं मिले थे। सलमान खान ने पुलिस को दिए बयान में धमकी के लिए किसी पर शक नहीं जताया था। खबरें हैं सलमान को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी दी है। बिश्नोई सलमान को पहले भी जानलेवा धमकी दे चुका है।

Exit mobile version