नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश भर में एक हजार से ज्यादा लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस ठगी का खुलासा किया। इस ठगी की मास्टरमाइंड युवती को गिरफ्तार किया गया है। युवती अपने दोस्त के साथ मिलकर ठगी के इस कारनामे को अजांम दे रही थी। ये ऑन लाइन मार्केट स्मार्ट मार्ट और अमेजन आदि की फ्रेंचाइजी देने के पर ठगी कर रहे थे।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्मविभूषण सम्मान लौटाया
इंदौर निवासी गिरफ्तार युवती शीतल शर्मा (23) ने बीबीए किया हुआ है। वह अपने दोस्त मोहित के साथ पूरे भारत में करीब 1000 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुकी है। साइबर सेल के पास अभी तक 40 से ज्यादा शिकायतकर्ता आ चुके हैं। साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट मार्ट की ओर से सितंबर महीने में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी गई थी कि कोई स्मार्ट मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी कर रहा है और स्मार्ट मार्ट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना रखी है। हाईकोर्ट के आदेश पर स्पेशल सेल की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की गई।
साइबर सेल में तैनात एसीपी रमन लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर अंतरिक्ष आलोक, एसआई मनीष, सिपाही रामनरेश व सिपाही(महिला) करूणा बाला की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता लगा कि ठगी करने वाले ने फर्जी पत्ते से मोबाइल नंबर ले रखे हैं और ठगी करने वाला गिरोह इंदौर, मध्यप्रदेश से चल रहा है। कई महीने की जांच के बाद आखिरकार इंस्पेक्टर अंतरिक्ष आलोक की टीम ने इंदौर से आरोपी युवती शीतल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। युवती का दोस्त मोहित फरार होने में कामयाब हो गया।