Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देशभर में कोविड के 10,423 नए मामले दर्ज, 443 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,423 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 443 लोगों की मौत हो गई। नए आंकड़ों के साथ ही अब तक इस संक्रमण से कुल 4,58,880 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1.53 लाख रह गए हैं। जो कि 250 दिन बाद आए सबसे कम एक्टिव केस है। देश के लिए ये राहत की बात है कि कोरोना केस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी होती जा रही है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है।

भारत के कई राज्यों में कोरोना मामलों में कमी आई है वहीं केरल ऐसा राज्य है जहां से कोरोना के मामले सबसे अधिक दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल में 1 नवंबर को 5,297 नए मामले सामने आए जिसमें 78 लोगों की मौतें हो गई।  केरल के अलावा बंगाल और असम में भी संक्रमितों के मामले बढ़ने लगे हैं। दोनों ही राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर में वृद्धि दर्ज की गई है।  त्योहार के कारण राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी हो गई है।

लंबी पूछताछ के बाद ED ने पूर्व गृहमंत्री को किया गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 1,06,85,71,879 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। वहीं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था।

आपको बता दें कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Exit mobile version